USA vs PAK, Preview : पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उलटफेर की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगा USA

Pakistan

टी20 विश्व कप में गुरूवार को ग्रुप ए के अहम मैच में सह मेज़बान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सामना पाकिस्‍तान की टीम के साथ होगा। डैलस के ग्रैंड प्रीयरी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुक़ाबला भारतीय टीम के नज़रिए से भी अहम होगा क्‍योंकि भारतीय टीम भी ग्रुप ए में ही काबिज है। हालांकि पाकिस्तान की टीम के लिए एक मुश्किल यह है कि इमाद वसीम मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इस मुक़ाबले का लाइव प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल प्‍लेटफ़ॉर्म डिज्‍़नी प्‍लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

दोनों टीम के प्रमुख खिलाड़ी

पाकिस्तान के लिए बाबर-रिज़वान की जोड़ी काफ़ी महत्वपूर्ण है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 65 पारियों में लगभग 50 की औसत से 3095 रन जोड़ी के रूप में बना दिए हैं, जो इस प्रारूप में सबसे अधिक हैं। इन दोनों ने अब तक 10 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं। टी20 विश्व कप में भी यह जोड़ी शानदार रही है। 13 पारियों में उन्होंने 53 की औसत से सर्वाधिक 636 रन जोड़ी के रूप में बनाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि दोनों खिलाड़ी एक बेहतरीन फ़ॉर्म में रहें।

वहीं USA के लिए ऐरॉन जोंस अपने फ़ॉर्म को बनाए रखना चाहेंगे। पहले मैच में तो उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी। इसके अलावा कोरी एंडरसन ने न्‍यूज़ीलैंड के लिए एक वनडे विश्‍व कप और दो टी20 विश्‍व कप खेले हैं और इसके बाद वह अब USA से खेल रहे हैं। वह अपने अनुभव और ऑलराउंड क्षमता से USA की टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

हालिया फ़ॉर्म

टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही USA ने बांग्लादेश की टीम को टी20 सीरीज़ में 2-1 से हरा दिया था। इसके अलावा उनका हालिया फ़ॉर्म भी शानदार रहा है। उससे पहले उन्होंने कनाडा की टीम को टी20 सीरीज़ में हराया था और विश्व कप क्वालीफ़ायर के फ़ाइनल में वह UAE की टीम से सिर्फ़ एक रन से हार गए थे।

वहीं पाकिस्तान की टीम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। विश्व कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उसके पहले वाली सीरीज़ में तो उन्हें एक और बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा था और उन्हें आयरलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में हारना पड़ा था।

Products You May Like

Articles You May Like

Pune set to roll out slow turner for second Test, with India looking to level series
Rehan Ahmed recalled as England brace for ‘raked’ pitch in Pakistan decider
Mehidy, Jaker fifties give Bangladesh hope before rain forces early tea
Rabada sets up South Africa’s first Test win in Asia since 2014
England stay on the front foot as Pakistan crank up the spin settings again

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *